computer direct बंद करने से क्या होगा

दोस्तों कंप्यूटर को अगर आप डायरेक्ट बंद कर दोगे तो कंप्यूटर में क्या प्रॉब्लम आ सकती है
आज इसी टॉपिक पर मैं आपको बताने वाला हूं

दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर बहुत सारी chips से बना होता है और उसके अंदर बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक काम करते हैं जिनकी मदद से आप का पूरा कंप्यूटर वर्क करता है लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर को अभी तक डायरेक्ट स्विच ऑफ करके बंद करते रहे हैं तब आपको बहुत सारी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिनकी कारणों से आपका कंप्यूटर भी बंद हो सकता है

कंप्यूटर डायरेक्ट बंद करने से आने वाली निम्नलिखित कुछ खास समस्या
1. फाइल cruppt
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर में कुछ काम कर रहे हो चाहे वह फिर टाइपिंग का क्यों ना हो और अचानक से लाइट गोल हो जाती है या फिर आप अपने हाथों से डायरेक्ट सोच को ऑफ कर देते हो तब दोस्तों आप जिस फाइल पर काम कर रहे होगे वह फाइल आपकी खराब हो सकती है यानी कि जब आप कंप्यूटर को ऑन करो गे दोबारा तो जिस फाइल में आप काम कर रहे होगे वह फाइल करप्ट हो जाएगी या नहीं कि खराब हो जाएगी और आपने जो भी मेहनत की होगी इस फाइल को बढ़ाने में वह सब खराब जाएगी इसीलिए कभी भी कंप्यूटर को डायरेक्ट
बंद नहीं करना चाहिए


2. Harddisk or pendrive damage
दोस्तों मान लीजिए अगर आप कंप्यूटर में किसी फाइल पर काम कर रहे हो और वह फाइल आपकी हार्ड डिक्स में होगी या फिर आपके पेन ड्राइव में होगी जहां से आप उसे डायरेक्टली ओपन करके काम कर रहे होगे तब दोस्तों वह फाइल हार्ड डिक्स में या फिर पेनड्राइव में होने के कारण वह सारा डाटा उसका हार्ड डिक्स को पेनड्राइव है स्टोर करेगी ऐसे में अगर आप अपने कंप्यूटर को डायरेक्ट बंद कर देते हैं या फिर अचानक से लाइट गोल हो जाती है और आपका कंप्यूटर पूरा बंद हो जाता है तब दोस्तों आपको बहुत ज्यादा भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि हो सकता है ऐसा होने से आपकी हार्ड डिक्स भी खराब हो जाए या फिर जिस पेनड्राइव में होमवर्क कर रहे हो वह पेनड्राइव दोबारा ओपन ना हो और वह आपको पूरा फॉर्मेट करने के लिए भी कह सकता है

3. Motherboard and processer damage
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर को डायरेक्ट स्विच ऑफ करके बंद कर दोगे या फिर आप की लाइट गोल होने से कंप्यूटर बंद हो जाएगा तो अगर यह प्रोसेस बार-बार हो रही है तो दोस्तों इसका सवाल सीधा असर आपकी मदर बोर्ड और प्रोफ़ेसर पर पड़ता है जिससे आपका कंप्यूटर पूरा खराब हो सकता है और अगर एक बार मदर बोर्ड खराब हो गया या वह प्रोसीजर खराब हो गया तो दोस्तों एक प्रकार से आप को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता

4. Window damage
दोस्तों आप यह बात तो भली-भांति जानते होंगे कि आज के बहुत सारे से कंप्यूटर है जिनमें विंडो ओरिजिनल नहीं होती है अगर आपने ओरिजिनल बनडो भी डाला हो या फिर आपने कहीं से पायरेट गोपी वाली विंडो डाली हो तब भी दोस्तों अगर आप की लाइट गोल होती है या फिर आप डायरेक्टली स्विच ऑफ करके कंप्यूटर को बंद करते हो तो आपका विंडो भी इसमें उड़ सकता है ऐसे में दोस्तों आपको विंडो दोबारा डलवाना होगा और दोबारा डलवाने के लिए आपको पूरा कंप्यूटर को

इस समस्या से कैसे बचा जाए
1. दोस्तों जब भी आपको अगर लग रहा हो कि आपको अब फाइल का काम नहीं है तो आप फाइल को सेव कर लीजिए और जब भी आप कंप्यूटर बंद करना हो तो उसे पूरा शट डाउन बटन पर क्लिक करके पहले शट डाउन कीजिए उसके बाद दोस्तों आप बोर्ड की बटन को बंद कर सकते हैं ऐसा करने से आपका कंप्यूटर जल्दी खराब नहीं होगा

2. दोस्तों अगर आप जिस सिटी में या शहर में रहते हैं और वहां पर अक्सर लाइट गोल हो जाती है तो दोस्तों ऐसे में आपका कंप्यूटर बहुत जल्दी खराब हो सकता है इसीलिए आपको वहां पर एक छोटा सा यूपीएस जरूर खरीदना चाहिए यह आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है यूपी इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को कुछ सेकेंड तक के लिए चालू करके रख सकते हैं जिससे लाइट को होने के बाद भी आता कंप्यूटर चालू रहेगा और वह आपको कुछ समय देगा कि आप उस समय में अपनी फाइल को सेव कर ले और अपने काम को भी अच्छे से सेव करके बंद कर दें और फिर आप पूरे कंप्यूटर को शट डाउन करके बंद कर सकते हैं और उसके बाद आपने यूपीएस को भी बंद कर सकते हैं ऐसा करने से दोस्तों आपका कंप्यूटर बहुत ज्यादा चलने लगेगा और उसकी लाइफ भी बहुत ज्यादा हो जाएगी

Post a Comment

0 Comments