दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी हमें थोड़ी सी सर्दी जुकाम होती है तो हमें य हमारे घर की दादिया य हमारी मम्मी, हमें काली चााय बनाकर पिला देती थी दोस्तों कोरोनावायरस से अगर आप लड़ रहेे हो दोस्तों कोरोनावायरस सेब हमेंं बचना है तो हमें भी कार्य का उपयोग करना होगा
काढ़ा कैसे बनाया जाए
खाना बनाना बहुत ही आसान है काला बनाने के लिए हमें चाहिए पानी एक कप उसमें चाय पत्ती अगर वह हर्बल की हो तो और भी अच्छा है उसमें थोड़ा अदरक इलायची मुलेठी काली मिर्च तुलसी गुलाची और शॉट मिला दीजिए थोड़ा थोड़ा मात्रा में और उसको खोला कर उसका सुबह-शाम सेवन कीजिए इससे आपकी ड्यूटी पावर बढ़ेगी और आपका रोगों से लड़ने का क्षमता भी बढ़ेगा
रोजाना वायाम करें
दोस्तों वैसे तो बयान या योगा हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप इसे नहीं करते हैं तो रोजाना ऐसे सुबह उठकर कम से कम 10 से 20 मिनट तक योगा जरूर करें योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ और फुर्तीला फुर्तीला रहता है
योगा और व्यायाम थोड़ा-थोड़ा सुबह करना बहुत जरूरी है ऐसा करने से हमारा ब्लड सरकुलेशन चलता रहता है और हमें हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है
नमस्कार का उपयोग करें
दोस्तों हमारी संस्कृति में हमारे पूर्वज यह हमारे दादा परदादा लोग नमस्कार से ही किसी का अभिनंदन करते थे जब भी वह किसी से मिलते थे तो वह हाथ ना मिलाकर नमस्कार का उपयोग करते थे दोस्तों हमें भी किसी से भी हाथ नहीं मिलाना है और लोगों से दूरियां बना कर रखना है ताकि किसी का संक्रमण हमारे शरीर में प्रवेश ना करें किसी का वायरस हमें ना लगे इसके लिए जब भी आप किसी से मिले तो कम से कम दूरी बनाए रखें और सामने वाले से हाथ ना मिलाए सामने वाले को नमस्कार करके उससे दूर से ही बातें करें
0 Comments