अन्तिमसंस्कार के बाद लोग नहाते क्यो है,

अन्तिमसंस्कार के बाद लोग नहाते क्यो है, 

दोस्तो आप भी कभी न कभी किसी के अंतिसंस्कार में गये होंगे और वह से आ के आप ने भी नहाया होगा , 
ये हमारी हिन्दू परंपरा है कि जब कोई खत्म होता है और हम उसे घर जाते है या उससे अंतिसंस्कार में शामिल होते है तो वह से घर आने पर हम नहाते है,



लेकिन साइंस के मुताबिक इसके पीछे भी बहुत बड़ा कारण भी चुपा हुआ है जो शायद आप लोगो को नही पता होगा, 
दोस्तो आप जानते ही होंगे कि जब कोई खत्म होता है तो उसकी बॉडी में ऐसे वेक्टेरिया पैदा हो जाते है जिससे मारने वाले का जिस्म सड़ने लगता है, 
ओर अगर मारने वाले कि बॉडी को ज्यादा देर तक रखा जाए तो उससे महामारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए एक दिन से ज्यादा नही रखते है डेडबॉडी को , लेकिन अगर 3 से 4 दिन तक आपको बॉडी रखना भी है तो आपको मर्चुरियंम से बर्फ वाली मशीन लेना होगा, जिसें मारने वाले कि बॉडी को फ्रीज़ किया कर के ज्यादा समय तक रख सकते है,

दोस्तो साइंस के हिसाब से जब हम मारने वाले कि बॉडी को जलाते है तब आग में बहुत सारे वेक्टेरिया हवा में उड़ने लगते है, जो आपके कपड़ो में बैठ जाते है जिससे आपको महामारी का डर रहता है


इसलिए deadbody जला के आने के बाद नहाना जरूरी है ।

Post a Comment

0 Comments