आधार कार्ड क्या होता है
दोस्तों गवर्नमेंट ने हमें एक पहचान देने के लिए आधार कार्ड बनाया है जिसमें आपकी सारी जानकारियां छुपी होती है जब भी हम आधार कार्ड बनाते हैं तब हम अपनी एक फोटो देते हैं अपने घर का एड्रेस देते हैं और राशन कार्ड देते हैं और अपनी पहचान बताने के लिए सारी डिटेल देते हैं, जिससे सामने वाला हमें पहचान पाए,
आधार का मतलब यह दोस्तों कि आपका आधार क्या है कि आप कहां रहते हैं
दोस्तों मोदी सरकार ने जब से आधार कार्ड निकाला है तब से हमारा देश बहुत ही ज्यादा विकसित हो गया है आजकल हम आधार कार्ड से पैसा भी निकाल सकते हैं और हम अगर अपने आधार कार्ड को हमेशा अपने साथ रखेंगे तो हमें हमारे कहीं पर भी जाने पर लोग हमें हमारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं,
दोस्तों आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी अगर आप कहीं गुम गए, य ऐसी जगह फंस गए जहां पर आपको अपनी पहचान बताना है, तब आप अपने आधार कार्ड से अपनी जानकारी दे सकते हैं दोस्तों एक और फायदा मैं आपको यह भी बता दूं कि आधार कार्ड बच्चों का भी बनता है छोटे से छोटे बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाता है और उनके भी फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड बनता है , दोस्तों अगर आप ने भी अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनाया है तो जरूर बनाएं क्योंकि उसका फायदा यह होगा कि, अगर कभी आपके बच्चे कहीं खो गए कहीं ऐसी जगह पर य वह किसी और को मिलते हैं क्योंकि छोटे से बच्चे अपने बारे में जानकारी नहीं दे पाते हैं, ऐसे में हम उन बच्चों को आधार कार्ड सेंटर ले जा कर के उनके THUMB स्केन करेंगे तो उनके पूरी डिटेल हमारे कंप्यूटर में आ जाएगी जिससे हम यह आसानी से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड से कि वह बच्चा या बच्ची कहां रहते हैं और कहां के हैं, ऐसे में आपको अपने बच्चों को ढूंढने में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी
आधार कार्ड को हम डाउनलोड कैसे करें
[ Aadhar card download kaise kare ]
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दोस्तों हमारे पास तीन चीज होना बहुत अनिवार्य है
सबसे पहली हमारे पास खुद का आधार कार्ड नंबर होना चाहिए या फिर अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है और आपने पहली बार अगर कार्ड बनवा रहे हैं तो आपके पास आपका इनरोलमेंट आईडी होना चाहिए
दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बहुत ही सरल है सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन में गूगल को ओपन करें और उसमें सर्च करें आधार कार्ड डाउनलोड.
दोस्तों आपके सामने एक वेबसाइट खुलेगी यूआईडीएआई की अब आपको उसमें Left Hand साइड में MyAadhar दिख रहा होगा आप को उस MyAadhar पर क्लिक करना है
आपको मेनू दिख रहा होगा मेनू में जाना है आपको Aadhar Card Download में क्लिक करना है क्लिक करते दोस्तों आपके सामने कि स्क्रीन आएगी स्क्रीन में आपको अपना तीन Option दिया होंगे आधार कार्ड डालने के लिए या फिर इनरोलमेंट नंबर डालने के लिए,
दोस्तों तो अब आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड डालना है अगर आप आधार कार्ड से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार कार्ड नंबर डालने के बाद, आपको नीचे पर एक ऑप्शन लिखा होगा मास्क का
अगर आप उसको Tick करेंगे तब आपका आधार कार्ड जो डाउनलोड होगा उसमें आधार कार्ड नंबर नहीं आएगा आधार कार्ड नंबर की जगह xxxx xxxx xxxx लिखा आएगा अब इसके बाद उसे टिक ना करें और आगे बढ़ जाए नीचे आपको कैप्चा कोड दिखेगा कैप्चा कोड पर जो भी लिखा है उसे आप भर दीजिए
इसके बाद दोस्तों सबमिट कर दीजिए नीचे आपको लिखा होगा Send OTP और TOTP तो आपको ओटीपी पर क्लिक करना है उसके बाद दोस्तों आपको Send OTP क्लिक कर देना अपने मोबाइल पर दोस्तों एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर डालना है
और डाउनलोड पर क्लिक कर देना तो आपके सामने PDF file आ चुकी होगी जो आपके सामने आई है जब आप उसे open करेंगे तो उसमें पासवर्ड पूछेगा
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होगा
आधार कार्ड का पासवर्ड दोस्तों आपके नाम के शुरू के 4 अक्षर (letter) होते हैं और उसके साथ आपका जन्म का सन (year), उदाहरण के लिए दोस्तों जैसे मेरा नाम : सुरेश (Suresh) है और मैं 1 977 में पैदा हुआ हूं तब मेरा पासवर्ड होगा सुरेश के शुरू के चार अक्षर और मेरा संग नीचे देखिए मैंने लिखा उस तरह से
SURE1977
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं अब आप इसे प्रिंटर से प्रिंट कर सकते हैं और कहीं भी यूज कर सकते हैं
0 Comments