khabri app kya he?

दोस्तों आज मैं बात कर रहा हूं खबरी एप के बारे में खबरी एप एक तरह से युटुब चैनल जैसा ही है बस फर्क इतना है कि हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और खबरी पर सिर्फ हम आवाज अपलोड करते हैं उसमें वीडियो नहीं दिखता है तो दोस्तों बहुत सारे ऐसे काम है जो हमें सिर्फ आवाज से ही समझाना पड़ता है वह आप खबरी चैनल पर कर सकते हैं आपको यहां पर करना इतना ही होता है कि बस आप अपनी आवाज में कुछ अच्छा सा रिकॉर्ड करें फिर वह चाहे मोटिवेशन वीडियो जो चाहे वह कॉमेडी वीडियोस हो या फिर जो भी अपनी आवाज में अच्छा सा रिकॉर्ड करके आप उसे अपलोड कर सकते हैं इसी तरह से खबरी एप काम करती है दोस्तों खबरी एप में जुड़ने के लिए आपको गूगल प्ले से डाउनलोड करना पड़ेगा खबरी एप खबरी एप में अगर आप बहुत कुछ सुनना चाहते हैं दूसरों के ऑडियो उसके बारे में तब आपको खबरी एप डाउनलोड कर लीजिएगा और लेकिन अगर आप खुद का आवाज अपलोड करना चाहते तो उसके लिए आपको गूगल प्ले में डाउनलोड करना पड़ेगा खबरी स्टूडियो


दोस्तों खबरी एप में मेरा भी चैनल है आप मुझे वहां पर फॉलो कर सकते हैं खबरी चैनल पर बस आप को ढूंढना होगा "भानु जी की आवाज" इसे आप सर्च करें और मुझे फॉलो करें वहां पर मैं आपको बहुत सारे टेक्निकल नॉलेज देता रहूंगा और साथ ही साथ बहुत सारी एप्स के बारे में भी बताऊंगा मेरे और भी ऐसी चीज है जो मेरी आवाज में आपको पसंद आएगा इसलिए मुझे आप वहां पर फॉलो जरूर करें






Post a Comment

0 Comments