dark circle कैसे hataye

दोस्तों आजकल भाग दौड़ जिंदगी में हम बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं और इस तनाव में हमारे आंखों के पास काले धब्बे हो जाते हैं या यूं कहिए कि हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं जो हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं आते डार्क सर्कल होने के तो वैसे बहुत सारे कारण हैं अगर आप नींद अच्छे से नहीं लेते होंगे तब भी आपको डार्क सर्कल की बीमारी हो सकती है अगर आप सुबह-सुबह पानी नहीं पीते हैं तब भी आपको डार्क सर्कल हो सकते हैं दोस्तों अगर आप डार्क सर्कल को जड़ से हटाना चाहते हैं तो नीचे मैं आपको कुछ टिप्स दे रहा हूं उनका फॉलो करके अपने डार्क सर्कल को आसानी से हटा सकते हैं
Tips:

1• कच्चे दूध को आप कॉटन में भिगो के अपनी आंखों पर रखेंगे तो इससे आपके डार्क सर्कल हट जाएंगे आपको कम से कम 10 मिनट तक अपनी आंखों में कोटन भिगो के रखना होगा
फिर आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं यह आप को कम से कम 1 महीने तक करना है

2• नारियल के तेल को आपको दो चम्मच लेना है और एलोवेरा जेल को आपको दो चम्मच लेना है और इसमें आपको दो कैप्सूल विटामिन की मिलाना है और इसे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है इस पेस्ट को आपको अपनी आंखों में ऊपर और नीचे पर लगाना है

3• 1 चम्मच एलोवेरा लेकर, 1 चम्मच हनी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और इसे भी आपको सोते समय अपनी आंखों में मसाज करके लगाना है
4• सुबह उठकर आप अपने बासीत्व को भी अपनी आंखों पर लगा कर सकते हैं इससे भी आप के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे क्योंकि बासी थूक में बहुत सारे विटामिंस होते हैं जिन्हें आप अपनी आंखों में लगाकर डार्क सर्कल हटा सकते हैं

5• कच्चे आलू के छिलके आपको उसका एक पेस्ट तैयार करना है उसमें से आपको दो चम्मच कच्चे आलू का पेस्ट लेना है और उसमें एक चम्मच बेसन मिलाना है और एक चम्मच हनी मिलाना है और अब इसका पेस्ट तैयार करके आप रात में सोते समय इसे अपनी आंखों पर ऊपर नीचे मसाज करके लगा सकते हैं और इसे रात भर अपनी आंखों में रहने दीजिएगा सुबह आप उठकर ठंडे पानी से फिर मुंह धो लीजिए ऐसा आपको 1 महीने तक करना है

6• टमाटर के रस को आप दो चम्मच ले लीजिए और उसमें तो तीन बूंद नींबू की मिलाकर इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाते रहिए 1 महीने तक ऐसा करने से आप के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे

7• संतरे के सूखे हुए छिलके को आप मिक्सी की मदद से पाउडर बनाकर रख लीजिए और उसकी एक चम्मच पाउडर लेकर उसमें आप गुलाब जल मिला लीजिए और इसे आप रात में सोते समय अपनी आंखों पर लगा लीजिए ऐसा करने से भी आप के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे

8• आलू के छिलके उसका पेस्ट तैयार कर लीजिए और उस पेस्ट में आप नींबू की एक दो बूंद मिलाकर उसे अपनी आंखों पर लगा लीजिए जहां पर आपको डार्क सर्कल हो रहा है ऐसा करने से भी आपकी आंखों के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे

9• रात में सोते समय आप अपनी आंखों में बदाम का तेल लगा कर सो सकते हैं और सुबह उठकर ठंडे पानी से आप अपनी आंखों को धो लीजिए ऐसा करने से भी आप के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे

10• ककड़ी को आप बीच में से सर कल जैसा काट लीजिए और उसे फ्रिज में रख दीजिए और जब आपको नींद आ रही हो तब आप उसे अपनी आंखों पर 10 मिनट के लिए रख दीजिए ऐसा करने से भी आपकी आंखों के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे


दोस्तों यहां पर आपको 10 टिप्स दिए गए हैं आप इनमें से कोई भी एक्टिव को महीने से 2 महीने तक लगातार इस्तेमाल कीजिए आप के डार्क सर्कल जल्दी हट जाएंगे

Post a Comment

0 Comments