दोस्तों ई बुक क्या होती है और ई बुक को कैसे लिखा जाता है इन सब जानकारियों को आज मैं आपके साथ साझा करने वाला हूं
E BOOK के नाम से ही हमें समझ में आ रहा होगा कि यह कोई किताब की तरह है जब आप किताब पढ़ते हैं , तो वह एक कागज के पन्नों में अपने हाथों में रखकर पढ़ते हैं
वहीं अगर हम ईबुक की बात करें तो e-book एक ऑनलाइन पढ़ी जाने वाली किताब है
दोस्तों अगर आप कोई भी किताब अपने मोबाइल में पढ़ते हैं या उसे मोबाइल में लिखते हैं और ऑनलाइन उसे अपलोड करते हैं या उसे ऑनलाइन पढ़ते हैं तो वह Ebook कहलाती है
याने की डिजिटल बुक जिसमें आप paper का use नहीं करते , आप उसे सिर्फ मोबाइल के जरिए पढ़ सकते हैं या फिर कंप्यूटर के द्वारा पढ़ सकते हैं, उसमें आपको पेपर का कोई भी काम नहीं होता है यह बुक पेपरलेस बुक होती है इसमें आपको बस मोबाइल के द्वारा ही डाउनलोड करके उसे पढ़ना होता है
E book कैसे लिखते he
दोस्तों E-Book लिखना कोई बहुत ज्यादा बड़ी बात नहीं है यह वैसे ही लिखा जाता है जैसे हम कोई कहानी को अपनी किताब में लिखते हैं बस वैसे ही हमें ई बुक को भी लिखना होता है यह बुक लिखने के वैसे तो कुछ खास तरीके नहीं है लेकिन आप अगर ही बुक अच्छे से लिखना चाहते हैं तब आप टाइपिंग करके उसे अच्छे से index दे कर लिख सकते हैं
दोस्तों यह बुक लिखने के लिए आप एमएस ऑफिस Ms Office या फिर कोई भी Application का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको लिखने की अच्छी सुविधा मिलती हो, जब भी आप E Book बुक लिखते हो तब आप सबसे पहले अपने ई बुक का एक अच्छा सा cover बनाएं, जिससे आपकी इबुक presentation अच्छा होगा, उसके बाद ही
E book बुक में आप जो भी लिखना चाहते हैं चाहे वह कहानी हो या कोई Knowledge हो, तो उस topic का एक index पेज जरूर बनाएं
Index page पेज में आप उन खास खास बातों को एक पैराग्राफ जैसे लिखते जाएं और फिर उसके बाद आप E book को अच्छे से लिखना शुरू करें |
E book को Publish कैसे करे और किस format me E book publish होती हैं
दोस्तों जब आप किसी भी सॉफ्टवेयर की मदद से या फिर एप्लीकेशन की मदद से आप E बुक को लिख लेते हैं तब बात आती है कि हम इसे publish कैसे करें और किस format में publish किया जाता है और इसे कहां पर हम upload करें, दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि यह बुक को अपलोड करने के लिए मैं आपको दो ऐसे प्लेटफार्म बताऊंगा जहां पर आप E बुक को publish कर सकते हैं और साथ ही साथ Publish करके आप E book से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं |
इसमें से सबसे पहला प्लेटफार्म है Amazon Kindle E book यहां पर आप आसानी से अपनी ebook को पब्लिश कर सकते हैं और उससे earning भी कर सकते हैं
अब बात आती है कि हमें ही बुक को किस format में export करना चाहिए
दोस्तों जब आप e बुक को किसी भी सॉफ्टवेयर की मदद से लिख लेते हैं तब आपको यह बुक को export करना होता है,
अब आपको यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आप जिस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर की मदद से ebook बुक को publish कर रहे हैं वह किस format में आपकी ईबुक को अपलोड करवाता है
E book को अपलोड करने के लिए कुछ खास फॉर्मेट होते हैं जो है, Docx, epub,pdf
E book कितने page की honga chaiye
क्या उसमें चित्र का उपयोग होता है
दोस्तों की बुक कितने पेज की होना चाहिए इसके लिए कोई सीमा नहीं होती, लेकिन फिर भी अगर आप ईबुक लिख रहे हो तो कम से कम दोस्तों 50 पेजों के ऊपर ही बुक बनाए, क्योंकि जितना ज्यादा आपके पेज होंगे उतना ज्यादा आपको अहमियत मिलती है और जब भी आप E book बुक लिखें तो उसमें चित्रों Images का उपयोग जरूर करें, क्योंकि बिना चित्र की बुक 1 खाली शमशान सी लगती है
जैसे कि अगर आपने सिर्फ ई बुक में लिखा ही लिखा है तो आप उसे खुद से पढ़ेंगे तब आपको समझ में आएगा कि ई बुक में आपको थोड़ा बोरिंग सा लगेगा पढ़ना, लेकिन अगर किसी किताब में लिखने के साथ-साथ अगर उसमें चित्र भी हो तो वह बुक पढ़ने में और ज्यादा आकर्षित लगती है |
E book ई बुक बनाने के लिए हम किस तरह के Topics को select करें
आपकी ebook बनाने के लिए बहुत सारे topics ले सकते हैं जैसे कि cooking tips , stories, कुछ अच्छी बातें, प्यार मोहब्बत आने वाले त्योहारों के बारे में, घूमने की जगह के बारे में, बच्चों की किताबें और भी ऐसे बहुत सारे topics से जिन पर आप अच्छी से अच्छी किताब बना करके उसे अपलोड कर सकते हैं
Kindle ebook क्या he ?
दोस्तों किंडल इबुक एक ऐमेज़ॉन का Application/Software है जहां पर आप अपनी लिखी हुई e बुक को publish कर सकते हैं, Amazon हमको यह सुविधा उपलब्ध कराता है कि हम अपनी e बुक को वहां पर अपलोड करके और अच्छी खासी earning कर सकते हैं,
E book लिखने का सही तरीका क्या है
Ebook बुक लिखने का सही तरीका बस इतना है कि जब भी आप e बुक लिखने जाए तब आप उसमें सबसे पहले तो ऊपर एक cover बनाएं उसके बाद नीचे पर आप सबसे पहले एक index बनाएं कि आप किन-किन topics पर उसमें बात कर रहे हैं उसके बाद दूसरे पेज में आप उन टॉपिक के बारे में थोड़ा थोड़ा description दे दे , उसके बाद फिर आप उन इंडेक्स में लिखे हुए एक-एक topics को उठा कर के उसकी Headline बनाएं और उस topic के बारे में अच्छे से विवरण देकर पूरा EBook बुक लिखना चालू कर दें
ebook,sell ebook,make ebook,design ebook free ebook,earn from home,online earning,part time job,home based business,Ebook Kaise Banaye,Ebook Kaise Likhe,How To Write Ebook,How To Make Ebook,Ebook Tutorial,How To Write Ebook Full Tutorial,How To Write Ebook In Hindi,How To Make Ebook In Hindi,Ebook Kaise ban
0 Comments