YOUTUBE SHORT VIDEOS KYA HE शॉर्ट वीडियोस क्या होता है
दोस्तों आपने टिक टॉक तो चलाया ही होगा वैसे ही यूट्यूब में भी एक फैसिलिटी आई है जिसको शॉर्ट वीडियोस कहते हैं शॉर्ट वीडियोस में आप टिकटों की तरह ही अपना खुद का एक वीडियो बना सकते हैं और से अपलोड कर सकते हैं यह शार्ट होता है इसलिए यह आटोमेटिक थोड़ी देर भी चलता है और फिर यह बंद हो जाता है अगर आपको उसमें वीडियो बनाना है तो आपको मोबाइल में एप्लीकेशन ऑन करना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए प्लस अकाउंट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको बीच में एक क्रिएट अ शार्ट वीडियो का ऑप्शन दिखेगा आपको उसमें टिक कर देना है क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा आपको टॉप में म्यूजिक गाने सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन देगा आप उसमें से कोई भी गाना चूस करके अपने वीडियो में ले सकते हैं उसके बाद आप रिकॉर्डिंग बटन दबा दीजिए फिर जिस तरीके से गाना प्ले होगा आप उस तरीके से अपना वीडियो बना सकते हैं शॉर्ट वीडियोस बनाकर आपको बहुत सारे बेनिफिट तो नहीं होंगे लेकिन आपने मत जरूर हो सकते हैं
क्या यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से कमाई होती है
दोस्तों अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं और शॉर्ट वीडियोस बनाते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियोस बनाने में आपकी कोई भी अपनी नहीं होगी क्योंकि उसमें मोनेटाइजेशन ऑप्शन नहीं होता है और ना ही उसमें कोई ऐड चलते हैं इसलिए अगर आप उसमे वीडियोस बनाते हैं तो आपको उसमें कोई भी कमाई नहीं होगी लेकिन आप उसमें वीडियो बनाकर आप अपने आप को फेमस शुरू कर सकते हैं जैसे कि टिक टॉक में पहले लोग वायरल होते थे वैसे ही आप यूट्यूब में भी अपनी वीडियोस बना बना कर के अच्छे से वायरल हो सकते हैं
0 Comments