pregnancy ka phela mahina

 दोस्तों आज हम बात करेंगे प्रेगनेंसी के पहले महीने के बारे में, जब भी महिला का पहला mc रुक जाता हे तो वो बहुत चिंतित हो जाती हे की क्योकि mc रुक जाना मतलब आप गर्वती हो चुकी हे , जब भी महिला का पहला मासिक धर्म रुकता हे तो महिला को मेडिकल से ही प्रेगनेंसी किट ले कर आना चाहिए और घर में ही चेक करना चाइये 


किट से कैसे पता करे की प्रेगनेंसी हे की नहीं 

दोस्तों किट से आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हे की आप गर्वती हे की नहीं , बस आपको मेडिकल से प्रेगनेंसी किट खरीद के लाना होगा और उसके बाद जब भी आपका mc रुक जाये तब आपको सुबह जैसे ही उठ कर टॉयलेट के लिए जाने के समाये ही उस किट की मदद से चेक करना होगा , 

चेक करने के लिए आप प्रेगनेंसी किट में अपने सुबह के सबसे पहले बाथरूम की बूंदो को किट में गिरना हे , उसके बाद अगर आपकी किट में २ डंडी आ जाती हे तो समझ लीजियेगा की आप प्रेग्नेंट हो चुकी हे , और अगर एक डंडी अति हे तो इसका मतलब हे की अभी आप प्रेग्नेंट नहीं हे , लेकिन अगर आपको फिर भी लग रहा हे की आपकी प्रेगनेंसी रुकी हे तो आप कुछ और दिन बाद चेक कर के देखिएगा ,


Post a Comment

0 Comments