दोस्तों यूट्यूब में आए दिन बहुत सारे चैनल बन रहे हैं और लोग कड़ी मेहनत करके यूट्यूब में अच्छा से अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन वहीं अगर कोई न यूट्यूब पर जब यूट्यूब पर ज्वाइन होते हैं तब वह सबसे पहले अपना चैनल क्रिएट करते हैं उस वक्त उन्हें अपने चैनल का नाम नहीं समझ में आता है कि क्या नाम रखा जाए और वह उस समय अपने चैनल का नाम कुछ भी रख देते हैं जो बाद में उनको समझ में आता है कि हमें अपने चैनल का नाम बदलना पड़ेगा क्योंकि हो सकता है कि वह चना के नाम से रिलेटेड वीडियो नहीं डाल पाते या फिर वह चैनल का नाम भी और किसी ने लिया रहता है या फिर उन्हें अपने चरणों के नाम बदलने की इच्छा होने लगती है ,
तो दोस्तों आज इस टॉपिक पर मैं आपको यह बताऊंगा कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम आसानी से चेंज कर सकते
Step 1: यूट्यूब में आप my channel पे क्लिक करे
Step 2 : चैनल नाम पे क्लिक करे या फिर यूट्यूब स्टूडियो पेज पे डायरेक्ट जाये
Step 3 : Basic info में क्लिक करे
Step 4 :
अब आप अपना first name औऱ last name चेंज करे | आपको अपने चैनल का जो भी नाम रखना हे वो आप यहाँ पे दे दीजियेगा
जैसे मुझे देना हे प्रिय भानु , तो मैंने फर्स्ट नाम में प्रिय लिख दिया हे और लास्ट नाम में भानु :
Step 5 : अपने चैनल का जो भी नाम आप रखना चाहते हे उसे डालने के बाद
अब आप Publish बटन पे क्लिक करे |
Step 6 : Publish होने के बाद आप चेक करे अपने चैनल पे जा के
{ जब आप अपने चैनल पे दुबारा से जा के देखेंगे तो
आपको आपके चैनल का नाम चेंज दिखेगा }
0 Comments