दोस्तों आज के टॉपिक में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप मोबाइल में नेट चलाते हैं और अगर आपका नेट बहुत ज्यादा स्लो चल रहा है या यूं कहिए कि आपका नेट चल ही नहीं रहा है तो आपको क्या करना है दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप अपने घर के अंदर नेट चलाते हैं तब आपका नेट बहुत ज्यादा स्लो चलता है या समझ जाइए कि कुछ भी नहीं चलता है नेट स्लो चलने का सबसे बड़ा कारण दोस्तों यह है कि आपके सिम का जो सिग्नल है वह सही ढंग से आपके मोबाइल में नहीं आता है जिस कारण से आपका जो नेट है बहुत ज्यादा स्लो चलता है अगर आप वही लोकेशन चेंज करके किसी और जगह पर नेट चलाएंगे तब आपका नेट अच्छे से चलने लगेगा इसका 200 सबसे बड़ा कारण यही है कि आपके मोबाइल में सिग्नल नहीं आता है अब बात करते हैं कि सिग्नल कैसे चेक करा जाए कि हमारे मोबाइल में सही ढंग से सिग्नल आ रहा है या नहीं |
200 signal चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में नीचे दी गई सेटिंग पर जाकर सिंगल को चेक कर सकते हैं अगर आप का सिग्नल - 50 के आसपास है तो आपका नेट ठीक ठाक चलेगा लेकिन अगर आपका नेट की स्पीड - 50 के ऊपर है तो आपका नेट बहुत ज्यादा स्लो चल सकता है सिग्नल की value इसमें DBM दी होगी |
SIGNAL KI SPEED BADANE KE LIYE KYA KIYA JAYE
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में नेट अच्छे से चलाना चाहते हैं और आप चाहते कि आपके मोबाइल में बराबर सिग्नल मिलता रहे तो आपको उसके लिए एक इंटरनेट बूस्टर लेना होगा या यूं कहें कि सिग्नल बूस्टर लेना होगा दोस्तों यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है अगर आप को खरीदना हो तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप इसे घर बैठे बुलवा सकते हैं और इसे अपने घर पर लगाकर जहां पर भी आपको सिग्नल की कमी आ रही है वहां पर से लगाकर अब अपने सिग्नल को बढ़ा सकते हैं ऐसा करने से दोस्तों आप के सिग्नल तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा लेकिन आपका नेट भी बहुत ज्यादा तेजी से चलने लगेगा और आपको कॉलिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं
0 Comments