दोस्तों शादियों की बात हो तो कुंडली की बात हमेशा सामने अति हे , अगर आप लड़का लड़की देख रहे हे और आपको कोई लड़का या लड़की पसंद आ जाये तो आपको फिर दोनों की कुंडली का मिलान करना होता हे , अगर दोनों की कुंडली का मिलान अच्छा होता हे तो शादी की बात आगे होती हे और शादी का रिश्ता जुड़ जाता हे , दोस्तों अगर आप अपने विवाह के लिए एक अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे हे और सोच रहे हे की रिश्ते की बुनियाद कुंडली देख के की जाये तो आज में आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से घर बैठे ही अपनी कुंडली का मिलान कर सकते हे | दोस्तों इस आप्लिकेशन की मदद से आपको बार बार पंडित के पास जाना नहीं पड़ेगा और आपका काम आसानी से घर बैठे हो जायेगा , लेकिन कुंडली के मिलान होने पर आप जरूर पंडित जी के पास जाये , ताकि आगे की बात आपको पंडित जी बता पाएंगे , ये एप्लीकेशन आपको १००% सही इनफार्मेशन देगी ,
कुंडली मिलान के लिए कितने गुंडो की आवशयक्ता होती :
कुंडली मिलान में 14 से 15 गुंडो को अच्छा नहीं मन जाता हे , अगर आपके गुड़ 15 से निचे हे तो आपके गुड़ अच्छे नहीं हे, लेकिन अगर आप दोनों की कुंडली में मांगलिक दोष हे तो आप पंडित की सलहा ले कर शादी कर सकते हे , शादी के लिए सबसे अचे गुड़ का मिलाना कम से कम 15 के ऊपर ही होना चाइये
अगर आपके गुड़ 26 , या 30 मिल रहे हे तो समझ लीजिये आपकी जोड़ी काफी अछि हे, बस आप पंडित से पूछ कर आप आगे का रिश्ता कर सकते हे
0 Comments