vlog

 vlog  क्या होता हे ?

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की  VBLOG क्या होता हे , अपने ब्लॉग का नाम तो सुना ही होगा , लेकिन कुछ समाये से ब्लॉग के बाद हमें Vlog का नाम सुनाने में आता हे , जिससे बहुत से लोगो के मन में सवाल आते हे की blog तो सुना हुआ हे लेकिन VLog क्या होगा , जैसे की आप जानते हे की अगर हम ब्लॉग बनाते हे तो उसमे हम कुछ न कुछ लिखते हे और इसे पब्लिश करने के लिए हमें एक प्लेटफार्म चाइये होता हे और वो प्लेटफार्म हे एक वेबसाइट या फिर एक ब्लॉग की साइट 

इन्ही प्लेटफॉर्म की  मदद से हम ब्लॉग को लिखते हे और उन्हें एक वेबड़ड्रेस्स की मदद से दुसरो तक पहुंचते हे , लेकिन अब बात करे Vlog  की तो vlog में हमें कुछ लिखना नहीं होता हे , इसमें आपको वीडियो शूट करना होता हे, जो हम हर रोज करते हे, और किसी प्लॅटफॉमर में अपलोड करना होता हे , जैसे की यूट्यूब या फिर कोई और प्लेटफॉर्म |  vlog में आपको कुछ ऐसे वीडियो शूट करना होता हे जो की तुरंत का कुछ दर्शाते हो  जैसे आप ट्रैवेलिंग करना पसंद करते हे और ट्रैवेलिंग में घूमने गए हुए हे तभी आपको अचानक से एक पुराना किला दिखा तो अपने वह पे अपने मोबाइल का कैमरा चालू किया और एक छोटा सा तुरंत का वीडियो शूट किया और जिसमे अपने उस  किले के बारे में बताया और वो वीडियो अपने अपलोड कर दिया इसी को vlog कहते हे, 

आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब पे वीडियो तो वैसे भी भी अपलोड करते हे फिर उन्हें भी क्या vlog  कहेंगे , तो नहीं वो यूट्यूब वीडियो ही कहलायेंगे ,लेकिन व्लॉग भी वैसा ही होता हे , लेकिन बस अगर आप तुरंत कोई चलते फिरते वीडियो शूट करके दाल देते हे वो भी बिना एडिटिंग किये तो समझो वो vlog 

की categories में आएगा 

Post a Comment

0 Comments