atm se paise nikale bina atm card ke



दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास आपका एटीएम कार्ड ना हो तब आपको कितनी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है अगर आपके पास आपका एटीएम हो तब तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं चोरी हो गया है क्या फिर दोस्तों घूम गया है तब आपको बहुत सारी मुसीबतें झेलनी पड़ सकती है सबसे पहले तो आपको दोस्तों बैंक जाकर के लाइन लगाना पड़ेगा या तो फिर बैंक जाकर क्या परेशानी उठानी पड़ेगी फॉर्म भरना पड़ेगा तब जाकर आप को जितना पैसा चाहिए उतना पैसा आपको मिल पाएगा बड़ा अमाउंट हो तो कोई दिक्कत नहीं दोस्तों लेकिन अगर आपको छोटा-मोटा अमाउंट जैसे कि आपको हजारों पे ही निकालना हो तो उसके लिए भी आपको हजार रुपे के लिए ना जाने कितना समय बर्बाद करना होगा तो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी चीज बताने वाला हूं जो कि आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देने वाली है अगर आप मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो समझिए कि आप बहुत कुछ सीख रहे हैं

दोस्तों अगर आपका एसबीआई में अकाउंट है तो आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं यह सुविधा एसबीआई खुद प्रदान कर रहा है इस सुविधा को लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डालना होता है जिसका नाम है यू नो एप्लीकेशन अगर आप दोनों एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



अब बाद आती है कि अगर आपने अपने मोबाइल में जोड़ो एप्लीकेशन डाल दी है तो आप जो न एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कैसे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं तो दोस्ती बहुत ही आसान तरीका है निकालने का बस कुछ आपको स्टेप को फॉलो करना है नीचे दी गई आपको इस टेप को देखता है और उसे फॉलो करना है और आप आसानी से एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं


1.Yono app open kare


2. Accout Login kare

3. YONO case pe click kare

4. Atm pe click kare

5. Amount add kare or next kare






दोस्तों अब आपको एसबीआई के एटीएम में जाना है
एटीएम में आपको राइट साइड में योनो एप लिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको वह एक नंबर मांगेगा जो आपके मोबाइल में आया हुआ है
आपको वह नंबर आपको एटीएम मशीन में डाल देना है नंबर डालने के बाद आप को आपका योनो एप का एप्लीकेशन का पिन नंबर डालना है पिन डालते ही दोस्तों आप के एटीएम से पैसे निकल जाएंगे







Post a Comment

0 Comments