pregnant ladies baby heart




दोस्तों हर महिला के लिए मां बनना सबसे प्यारा और सुखद अहसास होता है गर्भधारण करने के बाद से ही गर्भवती महिला अपने बच्चे के प्रति काफी उत्साहित होती है साथ ही अपने बच्चे के लिए नए-नए सपने संजोते है, गर्भधारण करने के साथ ही बच्चे को पूर्ण रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त  इस दुनिया में लाने की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से एक गर्भवती महिला की ही होती है

महिला के गर्भ धारण करने के बाद से हर प्रेग्नेंट महिला को उस दिन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है कि वह कब अपने बच्चे की हलचल को महसूस करेगी , खास करके ऐसे गर्भवती महिलाएं जो पहली बार गर्भधारण की होती है उनके लिए बच्चे कि हलचल महसूस करने की बेचैनी और भी ज्यादा अधिक होती है



 उन्हें इस बात को जानने की बेचैनी बहुत ही ज्यादा होती है कि गर्भ के भीतर बच्चे का Movement कैसा हैं, 

बच्चे की धडकन पहली बार कब 


  वह उस वक्त कैसा महसूस करेगी इन सब बातों का इंतजार बेसब्री से होता ही है, साथ ही साथ इस बात को जानने को उत्सुक रहती हैं उनके धडकन कौन से महीने से आएगी ,

आइए जानते हैं कि गर्भधारण के कितने दिनों के बाद और कौन से महीने में गर्भ में पल रहे शिशु का दिल का धड़कना शुरू होता है और आप कब अपने बच्चे की धड़कन को आसानी से सुन पाएंगे 




गर्भधारण करने के पहले महीने में शिशु इतना छोटा होता है कि गर्भवती महिलाओं को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाता कि वह प्रेगनेंसी धारण कर चुकी है 

लेकिन फिर धीरे-धीरे गर्भ के भीतर शिशु का विकास होना शुरू हो जाता है और जैसे-जैसे शिशु का विकास होना शुरू होता है तो सबसे पहले
 शिशु की दिल की धड़कन ही आती है , 


जब प्रेग्नेंट महिला गर्भावस्था के दूसरे महीने में पहुंच जाती है तो दूसरे महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह से शिशु के दिल की धड़कन शुरू हो जाती है हालांकि दोस्तों शिशु की दिल काफी छोटा होता है उस समय शिशु काफी धीमी गति से धड़कता है लेकिन जैसे-जैसे 3 महीने बढ़ते हैं शिशु का विकास होता जाता है और शिशु के दिल की धड़कन तेज होती जाती है गर्भावस्था की शुरुआत के महीने से लेकर 9 महीने तक शिशु की दिल की धड़कन बढ़ती रहती है लेकिन गर्भावस्था के तीसरे महीने में शिशु के दिल की धड़कन तेज हो जाती है,



शिशु के दिल की धड़कन आसानी से सुना जा सकता है अगर आप सुनना चाहती हैं तो Ultra sound ya sonography करवाएं और अपने शिशु के दिल की धड़कन को अवश्य सुने 


दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करें 

Post a Comment

0 Comments