दोस्तों आज मैं आपको यह बताऊंगा कि गूगल असिस्टेंट (Google assistant) क्या होता है गूगल असिस्टेंट एक प्रोग्राम है जो कि गूगल ने बनाया है गूगल असिस्टेंट (Google assistant) एक ऐसा प्रोग्राम है , जिससे आप खुद बात भी कर सकते हैं और कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, दोस्तों आपने पहले देखा होगा जब हम मोबाइल यूज़ करते थे, तब हमें अगर कोई Information चाहिए होती थी, तब हम या तो उसे Type करके Net से निकालते थे या फिर हम लिंक पर क्लिक करके उसे ढूंढते थे लेकिन अब गूगल असिस्टेंट (Google assistant) आने से यह सब चीजें और भी आसान हो गई है अब आपको बस एक अपने दोस्त की तरह गूगल असिस्टेंट(Google assistant) से आपको बात करना है और जो भी आपके मन में सवाल हो वह गूगल असिस्टेंट से बोल दीजिए गूगल असिस्टेंट तो तुरंत एक्शन लेगा और जो भी आपने पूछा है उसका जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा .
गूगल असिस्टेंट से आप जो भी पूछेंगे वह आपको उसका उत्तर भी देगा और साथ ही साथ आपसे बात भी करेगा दोस्तों जब भी आप गूगल असिस्टेंट से बात करेंगे तो आपको महसूस ही नहीं होगा कि आप एक कंप्यूटर से बात कर रहे हैं आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप अपने एक फ्रेंड से मोबाइल में बात कर रहे हो
जैसे हम दिनचर्या में हमेशा बात करते हैं कि आप क्या कर रहे हो आपका नाम क्या है आप कहां रहते हो आपकी शादी हो गई है या ऐसे अनगिनत क्वेश्चन जो हम किसी से पूछते हैं इन सब का जवाब भी गूगल असिस्टेंट आप को बतौर रिप्लाई देता है अगर आप उनसे इस तरह के भी क्वेश्चन करेंगे तो भी आपको उसका जवाब जरूर मिलेगा वह आपको इस तरीके से आपसे बात करेगा जैसे कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप किसी कंप्यूटर रोबोट से बात कर रहे हैं
1. गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है
गूगल असिस्टेंट आपको दुनिया की सारी इनफार्मेशन दे सकता है और आपका मन बहला सकता है आपको हाथ आ सकता है अगर आपको उदासी लग रही हो तो आप गूगल से बोलिए कि मुझे हंसाओ तो गूगल असिस्टेंट आपको तुरंत एक जोक सुनाकर फंसा देगा अगर आप बोलोगे कि मुझे डांस वाले वीडियो गाने बजाओ तो वह आपको तुरंत गाना बजा कर सुना देगा बस आपको जरूरत है इससे आप की आवाज में बोलने की जैसे ही आप बोलेंगे तो गूगल असिस्टेंट तुरंत आपको हेल्प करके आपके लिए नेट से कुछ सर्च कर देगा या तो आपको बोल करके आपसे बात कर लेगा
Alex kya he.?
दोस्तों एलेक्सा एक डिवाइस है जो कि आप से बोल करके बात करता है इसमें गूगल असिस्टेंट को फिट किया गया है यह एक कंप्यूटर की तरह वर्क करता है बस आपको इसे अपने कहीं पर भी घर पर लगाना होता है और इसमें एक स्पीकर दिया होता है जब भी आपको कुछ बात करना हो आप उस स्पीकर से जा करके बोलिए वह आपकी बात सुनकर के आपको रिप्लाई देगा साथ ही साथ आप एलेक्सा से बोल कर के घर की लाइट को भी बंद चालू करवा सकते हैं तो तो इसे भी गूगल ने बनाया है गूगल असिस्टेंट का प्रोग्राम इतना तेज है कि हम उसे जो भी बात करते हैं वह हमें रिप्लाई कर देता है और इसी को और ज्यादा अच्छा बनाया गया है इलेक्शन में इलेक्शन कोई अलग डिवाइस की तरह मार्केट में लांच किया गया है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और साथ ही साथ अपने घर में यूज कर सकते हैं बहुत ही आसानी से ही आपसे बात करना चालू कर देता है आप उसे जो भी क्वेश्चन करेंगे या आपको उसका उत्तर दे देगा तो उसका मोबाइल में जब गूगल असिस्टेंट यूज करते हैं तब वह कई बार हमें ठीक से बात नहीं कर पाता है लेकिन जब हम इलेक्शन से बात करेंगे तो एलेक्सा को एक एक चीज का जवाब दे देगा
गूगल असिस्टेंट में किस की आवाज होती है
दोस्तों गूगल असिस्टेंट में मेल और फीमेल की दोनों की आवाज होती है बस आपको सेटिंग में जाकर के उसे चेंज करना होता है अगर आप चाहते हैं कि आपको फीमेल की आवाज सुनाई दे तो आप फीमेल पर रहने दें जब भी आप गूगल असिस्टेंट से बात करेंगे तो आपको फीमेल की आवाज में ही रिटर्न जवाब मिलेगा और अगर आप मेल की आवाज में बात सुनना चाहते हैं तो सामने उसको मेल को सेट कर दीजिए मैं सिलेक्ट करने से वह वॉइस जो है इसकी चेंज हो जाती है जिससे कि जब भी आप गूगल असिस्टेंट से बात करेंगे तो आपको रिटर्न में एक आदमी की आवाज सुनाई देगी
कैसे पता करे की हमारे मोबाइल में भी गूगल असिस्टेंट है
दोस्तों कैसे पता किया जाए कि अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट (Google assistant) है या नहीं है
दोस्तों अगर आप ने अभी अभी मोबाइल लिया है स्मार्ट फोन खरीदा है और वह लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल है तो आपको पक्का सुविधा उसमें दी गई होगी गूगल असिस्टेंट की कुछ मोबाइलों में तो यह अलग से एक प्रोग्राम बन कर आ रहा है जिसमें साइड में नीचे बटन पर ऑलरेडी एक अलग से बटन पर दिया रहता है फिर भी अगर आप अपने मोबाइल में से चेक करना चाहते हैं तो आपको होम बटन को होल्ड करके रखना होगा ओल्ड करते ही वह आपको एक स्पीकर की तरह खुल जाएगा उसमें एक आपको छोटा सा माइक देखेगा आप समझ जाइएगा गूगल असिस्टेंट ओपन हो चुका है अब आप उससे बात कर सकते हैं दोस्तों फिर भी अगर आपके मोबाइल में ही चीज नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर में जाकर के गूगल असिस्टेंट नाम से सर्च कीजिएगा आपको वहां पर भी यह मिल जाएगा
गूगल असिस्टेंट (Google assistant) से हमको क्या फायदा होगा
गूगल असिस्टेंट से हमको आज आने वाली पीढ़ी को इतना फायदा होगा दोस्तों हम नहीं सो सकते गूगल असिस्टेंट हमारे जीवन में एक ऐसा बदलाव लाएगा जो कि हम बहुत जल्दी देख पाएंगे गूगल असिस्टेंट से हमको अब मोबाइल में बार-बार हाथों से या उंगलियों से काम नहीं करना पड़ेगा बस हम कहीं पर भी एक जगह पर मोबाइल फिट कर देंगे और जब भी हमको कुछ उससे बात करना है पूछना है या कोई चीज हमें जानना है तो बस मैं अपनी आवाज में उसको 11 कमांड देंगे कि बताओ उसके बारे में या हमें उसके बारे में बताओ तुम क्या कर रही हो कुछ दूसरा आप कोचिंग करेंगे वापस तुरंत उसका रिप्लाई भी दे देगी दोस्तों आने वाले समय में हो सकता है कि आपको ऐसे कई डिवाइस मिले जो कि एक रोबोट की तरफ से बात करें इससे दोस्तों हम सबसे बड़े फायदे में रहेंगे कि आपको कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होगा आप अपने घर में एक दोस्त की तरह उसको यूज कर सकते हैं साथ ही साथ आप उससे बहुत सारे काम भी करवा सकते हैं हो सकता है आनेवाले फ्यूचर में यह रोबोट जैसी चीजों में भी आपको उपलब्ध
0 Comments