sardi me kaha jaye ghumne

1.राजस्थान
दोस्तों अगर आप सर्दी के मौसम में कहीं घूमना चाह रहे हैं तब आपको मैं सबसे पहली location जो suggestion करूंगा वह है राजस्थान

राजस्थान हमें इस समय जरूर जाना चाहिए क्योंकि राजस्थान काफी गर्म इलाका है और desert area है इसलिए राजस्थान सर्दियों के मौसम में घूमने का बहुत ही अच्छा स्थान है couples वहां पर बहुत जाया करते हैं

राजस्थान में घूमने के लिए जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर है, इसके अलावा आप बीकानेर और भरतपुर भी जा सकते हैं

2. Manali
दोस्तों सर्दियों के मौसम में वैसे तो बहुत ही जगह है घूमने के लिए लेकिन अगर आप की नई नई शादी हुई है तब आप मनाली जरूर जाएं मनाली नए जोड़ों के लिए बहुत ही अच्छा सपोर्ट है यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारे ऐसे सपोर्ट मिलेंगे जो आपका दिल जीत लेंगे साथ ही साथ दोस्तों आपको यहां पर बर्फ भी देखने को मिल जाती है बस के लिए दोस्तों आपको अगर आप आउट ऑफ सीजन जाएंगे तब आपको रोहतक पास जाना होगा जहां पर आपको बर्फ देखने को मिल जाएगी दोस्तों मनाली घूमने जब आप चाहें तो पहले से होटल बुक कर ले वहां पर पहुंचकर बस आपको एक ऑटो में बैठना है या टैक्सी में और वह आपको सीधा आपके होटल पर छोड़ देगी ऐसा करने से आप बहुत सारी संकटों से बच जाएंगे मनाली में घूमने वाली जो खास जगह है वह मैं आपको बताता हूं सबसे पहले आप जाए हडिंबा टेंपल फिर अगर आपको बर्फ देखना है तो रोहतक पास और वहां पर गर्म कुंड का पानी भी है उसमें जरूर ना आए


3. Gangtok
Gangtok सिक्किम में आता है और यह सिक्किम की राजधानी भी है गंगटोक नॉर्थ ईस्ट की सबसे इसलिए स्पेशल चॉकलेट है क्योंकि नॉर्थ ईस्ट में तवांग ही पड़ता है पर वहां आपको देखने के लिए काफी दूर की यात्रा करनी पड़ती है इसलिए अगर आप 10 बंगाल या उड़ीसा में रहते हैं या फिर इसके आसपास में रहते हैं तो गंगटोक सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है गंगटोक में विंटर में तो इसको देखने को मिलता ही है साथ ही समर में भी यहां के हाई एटीट्यूड पर आप लोग देख सकते हैं

यहां पहुंचने के लिए अब न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीन से 4 घंटे में by शेयर या प्राइवेट ब्लैक कलर तो बहुत सकते हैं

4.Shimla
हिमाचल प्रदेश की एक और पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है शिमला शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है ,जनवरी के टाइम में शिमला की खूबसूरती अलग ही होती है जब यह पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है शिमला की एक खास बात यह भी है कि यहां पर टॉय ट्रेन से आपको शिमला की वादियों का अलग ही नजारा देखने को मिलता है शिमला पहुंचना भी बहुत आसान है क्योंकि कालका से शिमला के लिए ट्रेन चलती है
दोस्तों से मिला हर कपल जाता है और आप भी शिमला जा सकते हैं सर्दियों के मौसम में शिमला का प्लानिंग शुरू करें

मनाली हिमाचल प्रदेश मेंं बसा एक ऐसा शहर है जो किि चारोंतरफ से पानी से घिरा हुआ है 



Post a Comment

0 Comments