दोस्तों जब आपको कोई प्यार में धोखा देता है तब हमारा दिल इतना टूट जाता है कि हमें यह समझ में नहीं आता कि हमें क्या करना चाहिए लाइफ में ऐसा लगता है जैसे कि मानो हमारी जिंदगी पूरी खराब हो चुकी हो प्यार में धोखा खाए लोग बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चले जाते हैं और सच मानिए धोखा कोई बीमारी नहीं है लेकिन एक तरह की साइक्लोजिकल बीमारी है जो कि हमारे मस्तिष्क को इस तरीके से घुमा देती है कि हम हमारी सूझबूझ सब कुछ खो देते हैं धोखा देने वाला और धोखा खाने वाला इन दोनों में बहुत ही अंतर आता है जो हमें धोखा देता है वह तो खुश होता है लेकिन जो धोखा खाता है जिसकी कोई गलती नहीं होती है वह रोता भी है पता भी है और अपने आप को प्रूफ चाहिए और कभी कभी तो ऐसा मौका भी आता है कि डिप्रेशन में जाकर के कुछ लोग अपने आप को भी नुकसान पहुंचा देते हैं प्यार में धोखा खाए हुए लोग कभी-कभी अपने हाथ काट लेते हैं तो कभी अपनी जिंदगी को ही खराब कर देते हैं दोस्तों प्यार करना कोई गुनाह नहीं है और प्यार में धोखा खाए या ना खाए यह कोई नहीं जानता कि आपको कब कहां किस वक्त धोखा देगा
दोस्तों धोखा देने वाला आपको कभी यह नहीं बोलेगा कि मैं धोखा दूंगा आपको लाइफ में क्योंकि जब प्यार होता है तो बहुत सारे सच्चे वादे सच्ची कसमें खाई जाती है जिन्हें देखकर किया जिन्हें समझ कर के हम सामने वाले पर इतना विश्वास करते हैं कि हम यह नहीं समझ पाते कि वह हमें कब धोखा देगा लेकिन रिश्ते कभी-कभी ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं कि वह कसमे वादे दीपक झूठे निकलते हैं और ऐसे में आप बहुत ही आसानी से धोखा खा जाते हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप भूखे खाने से बचें और कैसे आप अपनी प्यार भरी जिंदगी को अच्छा करें कि आपकी लाइफ में कभी कोई धोखा ना खाए ना आपको कोई धोखा दे और अगर आपको कभी धोखा खा भी लिया तो आप को मेंटली डिस्टर्ब नहीं होंगे
1. धोखा देने वाले के साथ क्या किया जाए
दोस्तों धोखा देने वाले के साथ हम क्या कर सकते हैं यह हम उस समय समझ नहीं पाते जब हम तो हक है होते हैं दोस्तों लेकिन अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है और अगर आपको उसने धोखा दे दिया है तो सबसे पहले तो आप सामने वाले को भूल जाए क्योंकि जो आपकी कदर नहीं कर सका जो आपके प्यार को समझ नहीं सका आप उसे मार मार के मुसलमान तो नहीं बना सकते इसलिए बेहतर यही होगा कि आप खुद ही उसको छोड़ दें क्योंकि अगर आप उसके आगे पीछे होंगे और अगर आप यह सोचेंगे कि वह हमें मिल जाए हमसे एक बार बात कर लो या फिर उसने हमको धोखा दिया है हम उसे कुछ सबक सिखा दे तो दोस्तों से उसकी लाइफ में कोई उल्टा पड़ेगा हो सके तो उसे इग्नोर करना चालू कर दो उसकी तरफ ध्यान ना दें अपना ध्यान कहीं और पढ़ाई में कुछ भी आपको अच्छा लगे सामने वाले का धोखा देने के बाद भी आप हो सकते हैं
1. एक्सरसाइज करें योगा करें
दोस्तों सबसे पहले सुबह उठ करके आप एक्सरसाइज करें जिम जाए और थोड़ा सा रनिंग करें सुबह का तीन से चार घंटा आप इसमें बताएं ऐसा करने से आपको आपके शरीर में एक अलग शक्ति प्रदान होगी और एक अलग एनर्जी अलग पूर्ति प्रदान होगी जिससे आप इस तरह के धोखेबाजी से भी बच सकते हैं ऐसा करने से भी आपके शरीर में नेगेटिव एनर्जी गायब हो जाएगी
2. भगवान का ध्यान करें
दोस्तों भगवान के गाने सुनें भगवान की पूजा पाठ में ध्यान दें और जितना हो सके मंदिर जाएं आरती करें मंदिर की आरती अटेंड करें और मंदिर की आरती को अच्छे से समय या फिर भगवान के गानों को लगा कर के हेड फोन में सुने इससे भी आप किसी के धोखा खाए देने के बाद भी आपका मन बहुत अच्छा रहेगा आपको बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि किसी ने आपको धोखा दिया है ओड़िया सामने वाले के धोखा देने से आपके लाइफ में कोई फर्क पड़ेगा
3.दोस्तों के साथ समय बिताएं
दोस्तों जब हम किसी से प्यार करते हैं तब हमारी लाइफ में हमारे दोस्त खास दोस्त होते हैं वह हम से काफी दूर हो जाते हैं क्योंकि यह किसी कहावत में और किसी की पर किताब में भी कहा गया है कि अगर आप किसी से प्यार करेंगे तो अगर आप किसीसे सचा प्यार करेंगे तो आपके दोस्त कम होंगे या शायद आपकी लाइफ में कोई भी दोस्त नहीं होगा और अगर आपके दोस्त हैं तब आप किसी से प्यार करेंगे भी तो भी शायद ना आपको उससे प्यार नहीं होगा कि दोनों चीज ही अपने नगर मायने रखती है तो दोस्तों जब हम किसी से इतना प्यार करते हैं कि हम उसके बिना नहीं रह पाते तो समझ जाइए कि उस सच्चे प्यार को हमें पाने के लिए हमने अपनी लाइफ में बहुत सारे दोस्तों को छोड़ दिया लेकिन दोस्तों जब भी आपको धोखा लाइफ में मिले और आपको ऐसा मैसेज हो जाए यार जिससे मैंने प्यार किया वह हमारे लायक नहीं था तो सबसे पहले दोस्तों आपको अपने लाइफ में नए दोस्त बनाना होगा जो पुराने दोस्त हैं उनसे मिलिए उनके साथ रहिए और उनके साथ अपना समय व्यतीत कीजिए ऐसा करने से भी आप सामने वाले के धोखे देने के बावजूद भी आप रख सकते हैं
4. काम करें जॉब करें
दोस्तों अगर आप जॉब करते हैं या फिर स्कूल जाते हैं या कॉलेज पढ़ते हैं और अगर इस बीच में आप को किसी से प्यार हो जाता है और उस प्यार में आपको धोखा मिलता है तो मेरी राय आपको यही है कि जितना हो सके आप अपने ऑफिस में समय दे ऑफिस में जितना भी काम है उससे ज्यादा से ज्यादा टाइम और समय दें जितना हो सके ऑफिस में अपना ध्यान लगाएं अगर आप स्कूल से हैं तो स्कूल की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें अगर आप कॉलेज से हैं तो कॉलेज की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें कॉलेज के दोस्तों के साथ रहे और कॉलेज में कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश करें दोस्तों से भी आप की बीमारी से दूर हो सकते हैं
5. म्यूजिक सुने
दोस्तों म्यूजिक सुनना हमारी लाइफ में एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है म्यूजिक हमारी लाइफ में बहुत मायने रखता है जब भी हम म्यूजिक सुनते हैं तो हम अपनी दुनिया बना लेते हैं और उस दुनिया में इतना खो जाते हैं कि हमें बस उस म्यूजिक में जो चलता है बस हमें वही वही बिकता है दोस्तों लेकिन मेरी आपसे एक विनती है कि जब भी आप म्यूजिक सुबह तो अच्छी म्यूजिक सुनें क्योंकि दोस्तों अगर आपको किसी ने प्यार में धोखा दिया है तब हमारा मन ज्यादा कर सैड सॉन्ग सुनने का बहुत होता है और अगर हमें कोई सैड सॉन्ग लग जा तो हमारी आंखों से आंसू निकले बिना नहीं रहता है इसलिए दोस्तों कोशिश करें कि आप सैड सॉन्ग सुने दोस्तों अगर आप भारतीय हैं तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि जब भी आपको कोई धोखा दे तो आप सबसे पहले तो बेवफा वाले सॉन्ग बिल्कुल भी ना लगाई
6. मूवी देखें
दोस्तों अगर आपको किसी ने धोखा दिया है तो सबसे अच्छा आसान तरीका है उस धोखे से बचने का आज मूवी देखें मूवी भी आपको ऐसी देखना है जिसमें आपका मन लगा रहे और आपका दिमाग आपको उस मूवी से उठने के लिए ना बोले नेट पैक को ऐसी बहुत सारी मूवी मिल जाएगी जिसको आप देखेंगे तो आपका दिमाग एकदम हो जाएगा उस मूवी में दोस्तों हो सके तो मेरी सजेशन आपको यही है कि आप अंग्रेजी मूवी देखें हॉलीवुड की मूवीस देखें इसमें आपको कुछ सीखने को भी मिलेगा और साथ ही साथ आपका मन भी प्यार मोहब्बत में नहीं लगेगा साइंटिस्ट कल मूवी देखे ऐसी बहुत सारी है मूवी भूत वाली मूवी से थोड़ा दूर है सकते हैं और धोखा देने वाले से भी धोखा खाने के बाद भी आप अपनी लाइफ को अच्छा कर सकते हैं
7. मां-बाप को फैमिली को समय दें
दोस्तों जैसे जैसे हम बड़े होते हैं वैसे वैसे हम अपने असली प्यार को भूल जाते हैं हमारा असली प्यार हमारे मां-बाप होते हैं हमारी फैमिली हमारा परिवार होता है जिस परिवार में हम बचपन से बड़े हुए जिन्होंने हमें चलना जिन्होंने हमें दौड़ना सिखाया हम उन्हें ही भूल जाते हैं जो कि जैसे हम बड़े होते हैं हमारा लाइफ स्टाइल भी चेंज होता है और जब हमारी लाइफ में कोई अलग सा बंदा आ जाता है जिसे हम पसंद करते हैं और उसे पाने के लिए हम अपनी फैमिली को भी कभी भूल जाते हैं जब भी आपको कोई धोखा दे प्यार में तो दोस्तों सबसे बढ़िया और आसान तरीका है सामने वाले के धोखे को अपने दिल से हटाने का कि आप अपनी फैमिली को समय दें आप अपने मां-बाप के पास जाकर बैठे और उसे ढेर सारी बातें करें अपनी मां को टाइम दे अपने पापा के साथ रहे अपनी मां से अपने पापा की लाइफ के बारे में पूछे अपने मां-बाप के प्यार के बारे में सुने कि कैसे और लोग एक दूसरे के साथ रहे और भी ऐसे बहुत सारे एक्टिविटी आप घर में कर सकते हैं जिससे आपको बहुत अच्छा महसूस होगा ऐसा करके भी आप धोखे से बच सकते हैं अगर आपको किसी ने धोखा दिया है दोस्तों तो यह सब तरीके अगर आप करेंगे तो आप धोखा देने वाले से बच सकते हैं
0 Comments